चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.) पश्चिमी चम्पारण जिले के "चनपटिया रेल ठहराव संघर्ष समिति" के आह्वान पर पैदल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। " यात्रा" की शुरुआत शहर के आर्य समाज मंदिर चौक से चनपटिया प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय तक आयोजित की गई । जनहित के मांगों के समर्थन में शहर सहित गाँव के हजारों लोगो ने यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिये। चनपटिया में सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव जनता के हित में है । इस जनांकांक्षाओं की माँग को लेकर सरकार तथा रेल प्रशासन को गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...