तारापुर (मुंगेर) अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर बाजार में वाहन चेकिंग के दरमियान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार । शराब तस्कर देवघर से समस्तीपुर 52 कार्टून अंग्रेजी शराब स्कॉर्पियो एवं म्यूजिक ले जा रहे थे । जिसकी मात्रा लगभग 463 लीटर बताया गया । थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब तस्कर देवघर की ओर से संग्रामपुर होते हुए समस्तीपुर की ओर जा रहे हैं , थाना अध्यक्ष ने पूरी बाजार को नाकाबंदी कर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सभी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । जिसमें समस्तीपुर के राजेश कुमार , अमन कुमार , निखिल कुमार एवं पप्पू कुमार बेगूसराय के पूछताछ में बताया । जानकारी में बताया गया कि यह सभी तस्कर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शराब की तस्करी कर रहे थे , शराब तस्करों ने छुपाने के लिए अंग्रेजी शराब कार्टून के ऊपर पानी जार से डक दिए थे । जिसे की संग्रामपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया । शराबबंदी कानून पर बड़ा सवाल खड़ा करता है । किया शराबबंदी पर भी माफियों का नेटवर्क मजबूत दिखता है



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...