परसा में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन: डा. अभिषेक

परसा में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन: डा. अभिषेक


चम्पारण नीति/ बेतिया(प.च.)
कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर, परसा गांव में प्रक्षेत्र दिवस का किया गया आयोजन.
कृषि विज्ञान केंद्र , माधोपुर द्वारा समूहीकृत अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन परियोजना के अंतर्गत चयनित परसा गांव में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य तिल की उन्नत किस्मों के प्रदर्शन और वैज्ञानिक तकनीकों से खेती को बढ़ावा देना है।
 इस अवसर पर डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह(वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान),डॉ. चेलपुरी रामलू (कृषि अभियांत्रिकी), डॉ. जगपाल (विषय विशेषज्ञ, मत्स्य विज्ञान) तथा शांभवी (वरिष्ठ शोधकर्ता, निकरा परियोजना)की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।उन्होंने किसानों के साथ संवाद किया और वैज्ञानिक पद्धतियों से कटाई के महत्त्व को विस्तार से बताया।
कटाई के दौरान तिल की कृष्णा किस्म की विशेषताओं पर चर्चा की गई, जिसमें अधिक तेल मात्रा, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं बेहतर उत्पादन क्षमता पर विशेष ध्यान दिया गया। वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल पश्चात प्रबंधन, भंडारण तकनीक और बाजार मूल्य से संबंधित उपयोगी जानकारी भी दी।
किसानों ने भी इस प्रयास की सराहना की और बताया कि वैज्ञानिक मार्गदर्शन से उन्हें उत्पादन एवं आय में सुधार की आशा दिलाई।
इस अवसर पर गांव के प्रमुख प्रगतिशील किसान – मुकेश कुमार सिंह, श्री यादव, जयप्रकाश नारायण दास एवं बुवाली दास विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि तिल की उन्नत किस्म और वैज्ञानिक विधियों से उन्हें पहले की तुलना में बेहतर उत्पादन मिला है।

Post a Comment

0 Comments