बांका:बांका जिला जज के रूप में सोमवार को सत्यभूषण आर्य में योगदान किया। योगदान के बाद उन्होंने अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ सभी न्यायालय, कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद नए जिला जज ने सभी पदाधिकारी और कर्मियों को समय का पालन करते हुए न्यायिक कार्य में सहयोग करने को कहा। साथ ही साथ उनके द्वारा पहले दिन का काम न्यायालय में उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। उन्होंने कहा कि वे अपना काम पूरी ईमानदारी और स समय पूरा करेंगे। इसके लिए उनके सभी कर्मी भी उनके साथ समय का पालन करेंगे। किसी को भी किसी प्रकार की शिकायत करने का मौका नहीं दिया जाएगा।पहले ही दिन नये जिला जज ने जिले के साथ थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता को कारण पृच्छा की मांग किया है।जिलाजज सत्य भूषण आर्य ने पहले दिन की सुनवाई में बर्ष 2024 में दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन सहित 2025 के कई जमानत आवेदन में काफी लंबे समय से केश डायरी और आपराधिक इतिहास नही भेजने प र आश्चर्य व्यक्त किया और यह हिदायत दिया कि दो डेट से अधिक की सुनवाई तक मांगी गयी केश डायरी और आपराधिक इतिहास न्यायालय को मिल जानी चाहिए।काफी लंबे समय से अनुसंधान कर्ता की लापरवाही से मामले की सुनवाई नही होने के कारण अमरपुर थाना कांड संख्या 33/25,चांदन 35/25,कटोरिया 169/25,बेलहर 143/25 अमरपुर 292/25,धोरैया 169/25 और 194/25 के अनुसंधान कर्ता को शोकोज नोटिश किया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...