अनुमंडल क्षेत्र में 60 फ़ीसदी धान रोपाई का कार्य पूरा

अनुमंडल क्षेत्र में 60 फ़ीसदी धान रोपाई का कार्य पूरा

/बारिश से किसानों के चेहरे खिले/
तारापुर / मुंगेर/ जिले के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में काफी तीव्रगति से धान फसल की रोपाई चल रही है । किसानों का मानना है कि अशरेस नक्षत्र ही धान रोपाई का सही समय है ।  कृषिपदाधिकार ने बताया कि अभी तक लगभग 60% तक धान रोपाई का कार्य पूर्ण हो गया है , इसके अलावे अन्य किसान धान रोपाई कार्य के प्रति सजग हो गए हैं । लगभग एक पखवाड़े से रूक-रूक कर कभी तेज बारिश तो कभी झमाझम बारिश हो रही है । इस कारण किसान काफी उत्साहित है । इन्हें इस बार उम्मीद है कि अन्य साल की भांति इस बार अधिक पैदावार होगी । इसको लेकर अन्नदाता किसानों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही हैं ।

Post a Comment

0 Comments