शिवमणि के बच्चों पर्यावरण संरक्षण को लगाये पौधे,7प्रतिवर्ष शिवमणि हरियाली मिशन के तहत होता है पौधरोपण

शिवमणि के बच्चों पर्यावरण संरक्षण को लगाये पौधे,7प्रतिवर्ष शिवमणि हरियाली मिशन के तहत होता है पौधरोपण

रजौन, बांका :-एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी रेसीडेन्सियल स्कूल रजौन बाजार व पडघडी के बच्चों के बीच 600  पौधों का वितरण किया गया। इससे पूर्व स्कूल परिसर में शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण जरूरी है विषय पर शिक्षकों ने विस्तार से व्याख्यान दी। अंत में सभी बच्चों को महोगनी, सागवान, एमसोल, शीशम आदि पौधे वितरित कर घर में लगाने को कहा गया।
पौधे पाकर बच्चे एक ओर जहां खुश थे वहीं दूसरी ओर बच्चों ने घर पहुंच कर अपने मां के साथ पौधरोपण भी किया। साथ ही स्कूल को पौधरोपण की फोटो भी भेज रहे है। प्राचार्य के नेतृत्व में यूडायस कोड के साथ बच्चों की डिटेल व फोटो शिक्षा विभाग के लिंक पर अपलोड भी की जा रही है। मालूम हो कि स्कूली बच्चों में पर्यावरण जागरूकता को लेकर शिक्षा मंत्रालय द्वारा बच्चों से ''एक पेड मां के नाम'' कार्यक्रम चलायी जा रही है। वहीं बच्चों ने नारा बुलंद किया सांसे हो रही है कम आओ पेड लगाए हम, 
वृक्ष एक फायदे अनेक, जहां-जहां है हरियाली वहां-वहां है खुशहाली,
पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने को हर वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगायें। इस अवसर पर प्राचार्य प्रियंका रानी, तनुजा भारती, प्राची कुमारी, हेमशंकर कुमार, विष्णु कुमार, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी , मोहम्मद शादाव, मणिकांत चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित थे।

रिपोर्ट:के आर  राव

Post a Comment

0 Comments