रजौन में करीब 7 हजार लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण

रजौन में करीब 7 हजार लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण

रजौन/बांका : डीएम नवदीप शुक्ला के आदेश पर बुधवार को रजौन थाना परिसर में उत्पाद विभाग के अधीक्षक एवं रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थानों में अलग-अलग मामले में जब्त किए गए करीब सात हजार लीटर देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान रजौन, धोरैया, नवादा और धनकुंड थाने में अलग-अलग कांडों के तहत बरामद किए गए शराब को विनष्ट किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह शराब विभिन्न कांडों में जब्त की गई थी और लंबे समय से थानों में रखी थी। बता दें कि जून माह में रजौन पुलिस ने एक ट्रक से कुल 6,615 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की थी, इसे भी इस अभियान के क्रम में विनष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और इस कार्रवाई की निगरानी उत्पाद विभाग के अधिकारी एवं रजौन पुलिस कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments