गुरवालिया में संकल्प 95 संस्था द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन, 530 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गुरवालिया में संकल्प 95 संस्था द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन, 530 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गुरवालिया में संकल्प 95 संस्था द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन, 530 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

योगापट्टी प्रखंड के गुरवालिया स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में रविवार 03 अगस्त को संकल्प 95 संस्था के तत्वावधान में एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप (स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं जनप्रिय नेता मनीष कश्यप के कर-कमलों द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. संतोष सिंह, डॉ. रूबी, डॉ. दिवेश चटर्जी, डॉ. सोनाली भट्टाचार्य, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. सुरेंद्र सिंह एवं डॉ. उपेंद्र कुमार सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की। शिविर में आए लोगों को निःशुल्क परामर्श देने के साथ-साथ दवाइयों का वितरण भी किया गया। कुल मिलाकर 530 से अधिक ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक विकास राज एवं प्रधानाध्यापक अभय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्कूल के शिक्षकगण आदित्य रंजन, फैयाज सर, अनीश सर, कलीम सर, सूरज सर, पिंकी मिस, लवली मिस, खुशी मिस, पूजा मिस, अनुष्का मिस, ऋतू मिस, दिव्या मिस, निर्जू मिस एवं प्रियंका मिस ने शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को संभाला और शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संकल्प 95 का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को सुलभ बनाना है। आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।

ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से उन्हें बड़ा लाभ मिलता है और समय पर स्वास्थ्य जांच कराना संभव हो पाता है।

Post a Comment

0 Comments