सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी

रजौन/बांका :भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के कटियामा के समीप शुक्रवार की संध्या सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घटना के बाद दोनों जख्मियों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जख्मी युवक की पहचान पुनसिया निवासी राहुल कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद दोनों जख्मियों के परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक भागलपुर से कपड़े की खरीदारी कर लौट रहे थे। इसी क्रम में कटियामा के पास जर्जर हो चुके सड़क पर पानी भरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पलट गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस सड़क दुर्घटना में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन मास रहने के बाद भी भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग की मरम्मत सही तरीके से नहीं कराई गई। कुछ दिन पूर्व गड्ढे में मिट्टी और गिट्टी डालकर उसे अस्थायी रूप से भरा गया था, लेकिन बारिश के बाद गड्ढे फिर से उभर आए हैं। इससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इधर स्थानीय लोगों ने जल्द इस सड़क मार्ग की मरम्मत की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments