पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम

रजौन/बांका: रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव में मंगलवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से 15 माह की एक मासूम बच्ची की मौत होने की खबर है। मृतका की पहचान कैथा निवासी मिथिलेश दास की पुत्री प्रेमलता कुमारी के रूप में हुई है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के पास खेलते-खेलते अचानक सड़क किनारे स्थित एक पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। वहीं कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे आसपास नहीं पाया तो पहले आवाज देकर पुकारा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। काफी देर बाद सड़क किनारे गड्ढे में देखने पर बच्ची वहां डूबी हुई मिली। इसके बाद तत्काल उसे बाहर निकालते हुए आनन-फानन में रजौन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रजौन थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Post a Comment

0 Comments