कही बाढ़ - कही सुखाड़ तो कही यूरिया के लिए हाहाकार

कही बाढ़ - कही सुखाड़ तो कही यूरिया के लिए हाहाकार


चम्पारण नीति/ बेतिया(प.च.)
जिले के अधिकतर किसान है हैरान .... क्योंकि कही बाढ़ की तबाही, कही सुखाड़ से परेशानी तो कही यूरिया के लिए हो रही धक्का-मुक्की ।
         जिला प्रशासन की ओर से हो रही लगातार कार्यवाही व छापेमारी के बावजूद यूरीया की हो रही है तथाकथित तौर पर कालाबाजारी। जैसा कि दर्जनों किसानों की माने तो पैक्सों के माध्यम से किसानों को खेती योग्य खाद, बीज,कीटनाशक दवा सहित अन्य खेती संबंधी सामग्री प्राप्त होने की घोषणा होती रही है। प्रशासन की भी प्रयास जारी है कि किसानों को ससमय सहज व समुचित दर पर यूरिया उपलब्ध हो।  सूत्रों के मुताबिक़ जिले के कई पैक्सों द्वारा यूरिया की उठाव ही नही करते है और कुछेक पैक्सों में यदि यूरिया की उठाव होती भी है तो कालाबाजारी की भेट चढ़ जा रही है। पैक्स संचालकों की माने तो यूरिया कम मात्रा में मिल रहा है वह भी नियमित नही मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है।
          वही जिले के नौतन, बैरीया, योगापट्टी बगहा के दियारा क्षेत्र किसान बाढ़ की बिभिषिका तो इधर चनपटिया, सिकटा, मैनाटाँड, नरकटियागंज व गौनाहा के किसान पानी के लिए परेशान दिख रहे है। यहा तक की समुचित बारीश नही होने से तथा सुविधा के आभाव मे धान की अभी रोपनी नही कर पाये है।

Post a Comment

0 Comments