पुलिस पर आरोप,तीस पर मुकदमा

पुलिस पर आरोप,तीस पर मुकदमा

संवाद सहयोगी जागरण चांदन (बांका): मंगलवार को बिरनिया पंचायत के शेखपुरा और बांक गांव के ग्रामीणों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना के बारे में बांक के जख्मी अर्जुन राय,ममलेश्वर राय ने जो बात बताया उससे यह स्पष्ट रूप से यह बात सामने आती है कि इस मारपीट को पुलिस चाहती को रोक सकती थी। लेकिन पुलिस ने ही एक पक्ष को जमीन जोतने का आदेश देकर इस खूनी खेल को प्रश्रय दिया हैं। इतना ही नहीं कामेश्वर राय का कहना है कि पुलिस से बढ़ावा मिलने के बाद एक पक्ष पूरी तैयारी से जमीन पर जमा होकर जमीन पर कब्जा की तैयारी कर रहा था। जिससे किसी अनहोनी की आशंका देख कर उसी परिवार के एक अधिवक्ता राकेश कुमार राय ने मोबाईल से थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार को फोन पर सारी घटना की जानकारी देकर बताया था कि वहां मारपीट की तैयारी की गई है। जिस पर पुलिस ने साफ कह दिया कि उन लोगों के पास जमीन का है इसलिए हम उसे नहीं रोक सकते है।लाचार होकर उसी ने एसपी को भी इस बारे में जानकारी दिया और जब तक पुलिस वहां जाती तब तक दोनों पक्ष से  एक दर्जन लोग जख्मी हो चुके थे। बाद में पुलिस ने सभी को अस्पताल लाकर इलाज कराया और दोनों पक्ष से आवेदन लेकर तीन को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया।इस मामले में एक पक्ष के जख्मी गोविंद दास का कहना है कि वह जमीन उन लोगों के पूर्वज की खतियानी है और बांक के लोग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि वह जमीन नीलाम हो गया था जिसे बांक में हम लोगों के पूर्वज ने खरीद किया था। और उसी समय से हम लोगों का कब्जा और दखल है। और पुराना खतियान दिखा कर शेखपुरा के लोग जबरन जमीन पर दखल करना चाह रहे हैं। जबकि कई बार न्यायालय में भी मामला चल चुका है।वही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा किसी पक्ष को जमीन पर जाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। बल्कि जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस बल को वहां भेजा गया था। 

Post a Comment

0 Comments