दो माह से पानी वाली सड़क पर चलते हैं उल्ही के ग्रामीण

दो माह से पानी वाली सड़क पर चलते हैं उल्ही के ग्रामीण

बांका : चांदन प्रखंड के उत्तरी कसवावसिला पंचायत के उल्ही गांव के लोगों को करीब दो माह से अपने घर के आगे की सड़क पर बहते लगातार पानी के बीच ही पैदल गुजरना पड़ता है। इस सड़क का निर्माण भी काफी घटिया किस्म का किया गया है जिस कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं । इतना ही नहीं इसी सड़क के बगल में सरकारी नाला है पर उसमें पानी नहीं जाकर पूरे गांव का पानी सड़कों पर ही बहता है। इस सड़क से न सिर्फ उल्ही बल्कि भीमाडीह, दुधनिया,बारा, गिद्दा, सहित कई गांव के लोग गुजरते हैं। जिसकी आबादी करीब दस हजार के लगभग प्रभावित होता है ।इसी गांव में इस पंचायत के मुखिया इंद्रदेव यादव का भी आवास है। लेकिन उनका भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि उसी पानी भरे सड़क से मुखिया सहित उनका पूरा परिवार भी आना जाना करता है। लेकिन इसपर सांसद और विधायक को भी बराबर इस समस्या से समस्या से अवगत कराया जाता है लेकिन इस समस्या को दूर करने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। पर हर बर्ष वही समस्या बरकरार बनी हुई है। इस समस्या की शुरुआत सड़क बनाते समय ही ग्रामीणों आपत्ति उठाया था तब आपत्ति करने वाले को फोन से जान मारने की धमकी दी जाने लगी। जिससे ग्रामीण शांत हो गये। जिसका परिणाम आज सामने आ रहा है । ग्रामीण रामप्रवेश कुमार,सुरेंद्र यादव,अशोक यादव,कामदेव यादव ललन यादव,कांग्रेस यादव, महेश यादव,पंकज यादव,तूफानी यादव बताते हैं कि हमलोगों की इस समस्या का निदान जल्दी नहीं होने पर हमारे घर की नींव भी कमजोर हो रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या का निदान नहीं होने का प्रभाव आने वाले चुनाव में भी पड़ सकता है।



Post a Comment

0 Comments