केवीके मे किसान सम्मान नीधि विषयक किसानों को किया गया जागरूक:माधोपुर

केवीके मे किसान सम्मान नीधि विषयक किसानों को किया गया जागरूक:माधोपुर

     पी.एम.किसान सम्मान निधि जागरूकता
चम्पारण नीति / बेतिया (प.च.) 
आज केवीके माधोपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व केवीके प्रमुख डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, ने किया। कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) डॉ. जगपाल द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे जिन्हें योजना की नवीनतम प्रक्रियाओं जैसे ई-केवाईसी, आधार-बैंक लिंकिंग, एवं दस्तावेज़ सत्यापन के बारे में वैज्ञानिकों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संदीप श्रीवास्तव, श्री विभय रंजन चौबे , प्रदीप शराफ, सुशील जायसवाल, डॉ. राजीव अस्थाना, जीविका से मोहन कुमार उपस्थित थे. अतिथियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की आर्थिक स्थिरता का एक मजबूत स्तंभ बताया और योजनाओं की पारदर्शिता एवं नियमितता की सराहना की। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे योजनाओं से जुड़े डिजिटल अपडेट को समय पर पूरा करें।
कार्यक्रम में केवीके माधोपुर की वैज्ञानिक टीम एवं तकनीकी सहायकों की उपस्थिति में किसानों को योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हर्षा बी.आर. ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, किसानों एवं केवीके की टीम का आभार प्रकट किया।इस मौके पर किसानों ने केंद्र की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी निरंतर होने चाहिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना और लाभ दोनों सहज रूप से पहुंच सकें।
इस मौके पर वैज्ञानिक डॉक्टर छैलपुरी रामलू एवं केंद्र के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments