स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक, झंडोत्तोलन के समय सारणी का हुआ निर्धारण

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक, झंडोत्तोलन के समय सारणी का हुआ निर्धारण

रजौन/बांका :देश इस वर्ष अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार (5 अगस्त) को रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित बीडीओ के कार्यालय वेश्म में प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत हुई, जहां प्रखंड मुख्यालय से लेकर अन्य सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने आदि विषय पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूबी कुमारी के अलावे बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, बीपीआरओ दीपशिखा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समीर कुमार, प्रेस क्लब ऑफ रजौन की ओर से वरिष्ठ पत्रकार कुमुद रंजन राव मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ अंतिमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर कुछ स्थानों की समय सारणी में थोड़ी-बहुत बदलाव की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर रजौन प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 8:30 बजे, पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल परिसर में 8:45 बजे, पशु चिकित्सालय में 8:55 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 9:05 बजे, कृषि कार्यालय परिसर में 9:15 बजे, रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 9:25 बजे, प्रेस क्लब ऑफ रजौन में 9:35 बजे, रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय में 9:45 बजे, रजौन थाना परिसर में 9:55 बजे तथा बीआरसी परिसर में 10:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट :केआर राव

Post a Comment

0 Comments