विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक

विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक

रजौन/बांका :प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के प्रशाल परिसर में मंगलवार (5 अगस्त) को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ अंतिमा कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की आवश्यक समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई। इस सम्बंध में बीडीओ अंतिमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रजौन प्रखंड में पहले 161 मतदान केंद्र थे, जिसे अब चुनाव आयोग के आदेश पर बढ़ाकर 185 केंद्र कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी बीएलओ के कार्यों की बीच-बीच में अनुश्रवण के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है। बीडीओ ने आगे बताया कि 2003 के मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के माता-पिता, दादा-दादी का नाम शामिल है, उनका विधानसभा क्षेत्र संख्या, बूथ संख्या, मतदाता क्रमांक संख्या को चिन्हित व मार्किंग करते हुए 2025 के मतदाता सूची में शामिल करने में कोई परेशानी नहीं है। राज्य के बाहर रह रहे जिन मतदाताओं का 2003 के मतदाता सूची में नाम नहीं है, वैसे मतदाताओं को दिए गए 11 विकल्प में से कोई एक विकल्प बीएलओ को उपलब्ध कराना होगा। वहीं इस बैठक के दौरान बीएलओ को मृत, शिफ्टेड, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का सूची दो दिन के अंदर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इस समीक्षात्मक बैठक के क्रम में सभी बीएलओ को जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार बारी-बारी से निर्वाचन आयोग के हर आदेशों की ताजा जानकारी से अप-टू-डेट कर रहे थे। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, उमाशंकर वर्मा सहित सभी प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक बीएलओ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments