रजौन/बांका : सड़क हादसे का पर्याय बन चुकी भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के निकट मध्य विद्यालय के समीप रविवार की सुबह करीब 10 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार 2 महिला कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतका की पहचान गोड्डा जिले के मोतिया ओपी अंतर्गत मोतिया मांझी टोला निवासी पीयूष मांझी की पत्नी राधा देवी (24 वर्ष) एवं सोनू मांझी की पत्नी आरती देवी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि जख्मी व्यक्ति की पहचान गोड्डा जिले के मधैया निवासी मनोज मंडल के पुत्र रतन मंडल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतका आपस में चचेरी गोतनी है, जबकि जख्मी रतन मंडल मृतका आरती के नंदोशी हैं, जिसके साथ दोनों महिला सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर पूजा-अर्चना व जलाभिषेक हेतु बाइक पर सवार होकर गोड्डा से गंगा स्नान व जल भरने के लिए भागलपुर जा रहे थे, इसी क्रम में जगह-जगह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के निकट मध्य विद्यालय के समीप गड्ढे नुमा सड़क पर बाइक सवार एकाएक अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिसमें उसपर सवार दोनों महिला भी सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक डालडा निर्मित होने वाली कच्ची तेल से लदी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से कुचला गई, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग कुछ देर के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई, हालांकि रजौन थाना की पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए सड़क मार्ग को सुचारू कराया और दोनों मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया, जबकि जख्मी युवक को आनन-फानन में रजौन सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रजौन थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और घटना को अंजाम देने वाले उक्त ट्रक को जब्त करने के साथ-साथ मौके पर सुबोध चौधरी नामक ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट:केआर राय
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...