कठौन की सिमरन की गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में पसरा मातम

कठौन की सिमरन की गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में पसरा मातम

रजौन/बांका :रजौन थाना क्षेत्र के कठौन ग्राम निवासी स्वर्गीय मदन कुमार एवं वंदना देवी की 21 वर्षीय होनहार पुत्री सिमरन कुमारी की विगत मंगलवार (5 अगस्त) को हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर है। इधर इस खबर की जानकारी मिलते ही सिमरन के परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि सिमरन पॉलिटेक्निक फाइनल करने के बाद किसी कंपनी में जॉब के सिलसिले में इंटरव्यू देने के लिए गुरुग्राम गई हुई थी, उसने मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे किसी कागजात की कमी रहने पर अपनी मां से फोन पर बात कर व्हाट्सएप के जरिए मंगाया था, फिर अचानक करीब 4:30 बजे हरियाणा पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि सिमरन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वहीं इस घटना की खबर सुनकर उसके परिजनों को भी कुछ समय के लिए हरियाणा पुलिस के बातों पर भरोसा नहीं हुआ, इसके बाद अपने स्तर से पता करने पर यह खबर सच निकली, जिसके बाद सिमरन के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उसकी मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के मुताबिक करीब 8 साल पूर्व उसके पिता की निधन होने के बाद अब सिमरन की भी मौत हो जाने पर उसकी विधवा मां पर दुःखों का पहाड़ उमड़ पड़ा है। सिमरन की विधवा मां ने पैसे की तंगी के बीच बहुत ही मुश्किल से उसे पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कराई थी, अब जब वह अपने लगन और मेहनत से काबिल होकर नौकरी कर मां का सहारा बनती तो भगवान ने उसे भी अपने पास बुला लिया, इस बात से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है। सिमरन अपने पीछे विधवा मां, बड़ा भाई सागर और एक छोटी बहन प्राची समेत अन्य परिजनों को छोड़ गई है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments