अपराध नियंत्रण को लेकर एक अपराधी को दो माह के लिए किया गया तड़ीपार

अपराध नियंत्रण को लेकर एक अपराधी को दो माह के लिए किया गया तड़ीपार

बांका :बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम-2024 के तहत रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर निवासी उदय यादव के पुत्र पंकज यादव को दो माह के लिए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा बांका जिला से भागलपुर जिला के लिए जिला बदर किया गया है। बांका डीएम नवदीप शुक्ला ने पंकज यादव को आदेश दिया है कि वे भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे के बीच अपना उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने लोदीपुर थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया है कि वे अपने थाना में बांका जिला से तड़ीपार किए गए पंकज यादव के लिए एक उपस्थिति पंजी खोलकर उसमें प्रत्येक दिन उपस्थिति दर्ज करवाएंगे तथा साप्ताहिक प्रतिवेदन बांका पुलिस अधीक्षक को भेजना सुनिश्चित करेंगे। वहीं इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी ने बांका पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर से रजौन थानाध्यक्ष को भी सूचित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments