बिहार राज्य आशा संघ एटक की बैठक

बिहार राज्य आशा संघ एटक की बैठक

कार्यक्रम में शामिल आशा कार्यकर्ता:बेतिया (प.च.)
चम्पारण नीति/बेतिया(प.च.)
आज जिला मुख्यालय बेतिया स्थित बलिराम भवन में बिहार राज्य आशा संघ एटक की बैठक देवेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न 
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आशा के प्रोत्साहन राशि में आंशिक वृद्धि का स्वागत किया गया लेकिन इस महंगाई में आशा को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलना अफसोस प्रकट किया गया । बैठक में उपस्थित सहभागियों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि आशा को 26 हजार मानदेय, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से 65 वर्ष, आशा को सरकारी कर्मचारी का दर्जा एवं ए.एन. एम. की बहाली में आशा को 50 प्रतिशत का आरक्षण नही दिया जाता है तब तक आंदोलन होता रहेगा।
 बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आशा को ललीपप दिया गया है, तीन बर्षो से लगातार आंदोलन के बावजूद सरकार को आशा की चिंता नहीं रही और अब चुनाव आते ही रेवडी बांटा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments