रजौन/बांका : रजौन प्रखंड क्षेत्र के सिंहनान पंचायत अंतर्गत सिंहनान गांव के निकट अवस्थित चांदन नदी की तेजधार में तैराकी के दौरान रविवार की दोपहर गांव के तीन किशोरों के लापता होने की खबर है। इस घटना के बाद सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। चांदन नदी की तेजधार में लापता हुए किशोर आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहनान ग्राम निवासी विजय तांती का पुत्र कन्हैया कुमार (15 वर्ष), दिल्लो तांती का पुत्र अमरजीत कुमार (15 वर्ष), डब्लू तांती का पुत्र राजेश कुमार (14 वर्ष) एवं सिंकु तांती का पुत्र आलोक कुमार (14 वर्ष) रविवार को अपने घर से बगैर किसी को कुछ बताए गांव के दुर्गा मंदिर के समीप पश्चिम दिशा में अवस्थित चांदन नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान चारों किशोर तैराकी करते हुए नदी पार कर चांदन नदी के पश्चिमी छोर की ओर चले गए और कुछ देर बाद तैराकी कर वापस लौटने लगे। इस दौरान पानी के तेज बहाव को देखकर आलोक पीछे हट गया, जबकि कन्हैया, अमरजीत और राजेश पानी के तेज बहाव का सामना करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस क्रम में वह असफल होकर पानी की तेजधार में बह गए। वहीं किसी तरह आलोक ने नदी के किनारे पहुंचकर हो-हल्ला मचाया, जिसके बाद आसपास के चरवाहे और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही देखते ही देखते काफी संख्या में स्थानीय लोग नदी किनारे पहुंच गए और आनन-फानन में नदी में उतरकर तीनों की खोजबीन करने लगे, लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी तीनों किशोरों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा पहुंचे और रजौन सीओ सहित स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं थोड़ी देर बाद राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार मिश्रा और रजौन थाना के एएसआई संजय प्रसाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन नदी में पानी के तेज बहाव और बढ़े जलस्तर को देखते हुए सीओ कुमारी सुषमा ने एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। इधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीओ को जल्द से जल्द लापता हुए बच्चों को खोजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बांका डीएम से भी फोन पर बात करते हुए लापता हुए किशोरों को जल्द खोजबीन कर निकलवाने की बात कही। वहीं घटना के काफी देर बाद रविवार की शाम एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा, लेकिन रविवार की देर शाम तक तीनों बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चांदन नदी का यह छोर काफी लंबा है, जो भागलपुर की ओर जाता है, जिससे संभावना है कि तेज बहाव में बच्चे दूर तक बहकर चले गए हैं। इस घटना के बाद से तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन अभी भी इस उम्मीद में नदी किनारे बैठे हुए हैं कि उनके बच्चे सही सलामत मिल जाएंगे। वहीं कई परिजन भगवान से अपने बच्चों की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं तो कुछ की आंखों में लगातार आंसू बहते चले जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक सिंहनान उच्च विद्यालय में कन्हैया व अमरजीत 10वीं जबकि राजेश कुमार 9वीं कक्षा का छात्र है। इधर सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द बच्चों को खोज निकाला जाए। वहीं रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस बल मौके पर मौजूद है और एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर बच्चों के खोजबीन में जुटी हुई है, हालांकि समाचार प्रेषण तक तीनों किशोरों का कोई पता नहीं चल सका है।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...