champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूली बच्चों को बीडीओ ने किया रवाना

तारापुर ( मुंगेर ) अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर से शनिवार को स्कूली बच्चों के दल को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता 9 से 13 अगस्त तक आयोजित मशाल कार्यक्रम के तहत होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनीश कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। रवाना





होते समय बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर उत्साह और उमंग साफ झलक रही थी।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) कमलेश कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भावना का विकास भी उतना ही आवश्यक है। खेल बच्चों के संज्ञानात्मक, शारीरिक, भाषाई और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। मशाल कार्यक्रम का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और बच्चों को शारीरिक गतिविधियों में शामिल कर उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रखंड के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

बीडीओ अनीश कुमार ने खिलाड़ियों से अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीत-हार से ऊपर उठकर पूरे मनोयोग और मेहनत से भाग लेना ही असली सफलता है। इस अवसर पर शिक्षक सत्येंद्र कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, नीलेश कुमार, शिक्षा सेवक कैलाश कुमार रजक सहित कई शिक्षा कर्मी मौजूद थे। प्रस्थान के समय अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके सुरक्षित व सफल सफर की कामना की।

Post a Comment

0 Comments