उतराखंड में मृत मजदूरों के परिजनों से मिले : विधायक

उतराखंड में मृत मजदूरों के परिजनों से मिले : विधायक

     सिकटा विधायक वीरेंद्र प्र.गुप्ता:मगलहिया
चम्पारण नीति/ बेतिया (प.च.
) धराली (उत्तराखंड) में बादल फटने से मजदूरों की मृत्यु पर सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया।
धराली (उत्तराखंड) में बादल फटने से पुरूषोत्तम पुर के पिता सहित दो पुत्र, सिकटा प्रखण्ड के मंगलहिया गाँव के 9 और चनपटिया प्रखण्ड के घोघा गाँव के दो मजदूरों की मृत्यु पर  गहरा शोक व्यक्त किया। विधायक गुप्ता ने कहा कि यह घटना अत्यंत दर्दनाक और हृदयविदारक है क्योंकि इस घटना से कई परिवारों पर भारी आपदा आ पड़ी है। गुप्ता ने बिहार सरकार और उत्तराखंड सरकार से आपसी समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर लाशों की तत्काल तलाश  करने की अपील की है।
 विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि यदि शव नहीं मिलते हैं, तो वहाँ उपस्थित श्रमिकों और परिजनों के आधिकारिक बयानों के आधार पर बिना किसी कानूनी जटिलता के बिना प्रत्येक पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।
आगे उन्होनें यह भी कहा कि "आपदा की घड़ी में कानूनी प्रक्रिया को अड़चन नहीं बनाना चाहिए। सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित राहत सुनिश्चित करनी चाहिए।
पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन से भी अपील किया कि वह पीड़ित परिवारों के साथ संपर्क साधकर  हर संभव मदद उपलब्ध कराएँ।
इस भीषण घटना को "विनाशकारी विकास नीति" का दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि अंधाधुंध शहरीकरण और पर्यावरणीय संतुलन की उपेक्षा के कारण ऐसी आपदाएँ लगातार बढ़ रही हैं। उन्होने सरकार से मांग किया कि  विकास की दिशा पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि आम जनता को जानमाल की क्षति से बचाया जा सके।
“यह केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि सरकार की नीतिगत विफलता का परिणाम है, सरकार से देशभर में प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए विशेष नीति बनाने की जरुरत महसुस की।

Post a Comment

0 Comments