राजस्व महाअभियान को लेकर मास्टर ट्रेनरों को मिला प्रशिक्षण

राजस्व महाअभियान को लेकर मास्टर ट्रेनरों को मिला प्रशिक्षण

बांका :बांका डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभागार परिसर में राजस्व महाअभियान को लेकर जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों का पीपीटी के माध्यम से एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आहूत हुई। इस क्रम में डीएम नवदीप शुक्ला ने सभी मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान जमाबंदी की अशुद्धियां दूर कराई जाएगी। पैतृक संपत्ति बंटवारे में नामांतरण सहित भूमि राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिले में राजस्व महाभियान के सफल संचालन के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य अभियान की रणनीति, तकनीकी पक्ष और क्रियान्वयन प्रक्रिया को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर सभी मास्टर ट्रेनर जिले के अंचल स्तर पर अभियान को धरातल पर प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित हो सके। यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि आम रैयतों के लिए जागरुकता एवं राजस्व को पारदर्शी बनाने की पहल है। इसका लक्ष्य हर घर तक पहुंचना, राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाना और रिकॉर्ड अपडेट करना है। इसके तहत जमाबंदी की प्रति आवेदनों को साक्ष्य के साथ कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तकनीकी पक्ष, पोर्टल उपयोग, आवेदन प्रक्रिया, माइक्रो प्लान एवं क्रियान्वयन मॉडल पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया। इस प्रशिक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सहित जिले के सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानुनगो एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments