पश्चिम चंपारण में 27 सितम्बर को रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

पश्चिम चंपारण में 27 सितम्बर को रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर


(आदित्य कुमार दुबे/चम्पारण नीति)

बेतिया, 22 सितम्बर 2025।श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार 27 सितम्बर 2025 (शनिवार) को जिला नियोजन एवं परामर्श केंद्र (DRCC), बेतिया में रोजगार मेला (जॉब कैम्प) आयोजित किया जाएगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण बेतिया ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में PRATHAM EDUCATION FOUNDATION (Pratham Skilling Training Center) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

📌 नियोजक का नाम: PRATHAM EDUCATION FOUNDATION

📌 उपलब्ध पद व योग्यता:

असिस्टेंट टेक्नीशियन – 8वीं, 10वीं, 12वीं पास

टेक्नीशियन – आईटीआई / डिप्लोमा / ग्रेजुएट

सुपरवाइजर – ग्रेजुएट

📌 आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष

📌 मानदेय (वेतन): 15,000/- से 20,000/- प्रतिमाह

📌 रिक्तियां (Vacancy): 25

📌 कार्यस्थल: पश्चिम चंपारण

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 27 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक DRCC बेतिया में आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित होना है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में भाग लें और आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं बायोडाटा साथ लेकर आएं।

📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:


8541022830 / 06254-295737

अथवा NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण करें।


Post a Comment

0 Comments