बेतिया के आदित्य मधुकर बने भारत सरकार के यूथ आइकॉन, मुजफ्फरपुर में युवाओं को देंगे प्रेरक संबोधन

बेतिया के आदित्य मधुकर बने भारत सरकार के यूथ आइकॉन, मुजफ्फरपुर में युवाओं को देंगे प्रेरक संबोधन


(आदित्य कुमार दुबे/चम्पारण नीति)
बेतिया। पश्चिम चंपारण के भोला बाबू कॉलोनी, कमलनाथ नगर निवासी आभा मिश्रा एवं मधुकर मिश्रा के सुपुत्र आदित्य मधुकर को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम (VBYCP) के अंतर्गत बिहार का यूथ आइकॉन चुना गया है।

देशभर से चयनित 75 युवा आइकॉन में बिहार से केवल पाँच युवाओं को यह सम्मान मिला है, जिनमें आदित्य भी शामिल हैं। उनके चयन की आधिकारिक सूचना मंत्रालय ने पत्र जारी कर संबंधित संस्थानों व अधिकारियों को दी है।

24 सितंबर 2025 को आदित्य मुजफ्फरपुर स्थित लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम में बतौर बिहार युवा आइकॉन अपने विचार रखेंगे और युवाओं को प्रेरक संबोधन देंगे।

आदित्य के चयन से जिले में खुशी की लहर है। उनके पिता मधुकर मिश्रा ने कहा— “यह सम्मान केवल हमारे परिवार का नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम चंपारण और बिहार का है।”

विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम युवाओं को विकसित भारत 2047 की परिकल्पना से जोड़ने की पहल है। चुने गए युवा आइकॉन देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जाकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे।

आदित्य इससे पूर्व भी बिहार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान, राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री के समक्ष विचार प्रस्तुत करने सहित कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं। वे वाद-विवाद, साहित्यिक गतिविधियों और सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments