दोन क्षेत्र में वोट बहिष्कार की गूंज, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

दोन क्षेत्र में वोट बहिष्कार की गूंज, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग


पश्चिम चम्पारण।दोन क्षेत्र के लोगों ने आज बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार का एलान किया। हाथों में तख्तियां लेकर ग्रामीणों ने नारे लगाए – “जन जन की है यही पुकार, वोट करेंगे हम बहिष्कार”, “बारहमासी रोड नहीं तो वोट नहीं”, “बिजली नहीं तो वोट नहीं”, “पुल पुलिया नहीं तो वोट नहीं”, “शिक्षा नहीं तो वोट नहीं”, “स्वास्थ्य नहीं तो वोट नहीं”, “टॉवर नहीं तो वोट नहीं” और “बनाधिकार लागू करो – लागू करो”।

ग्रामीणों का कहना है कि दशकों बाद भी क्षेत्र आज भी सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। इससे नाराज़ होकर लोगों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे किसी भी तरह के चुनाव में वोट नहीं देंगे।

यह जुलूस बेतहानी, पिपरा बेलाटंडी, रूपवालिया, बनकटवा, शेरवा, शीतलबरी, सेमराहनी, चंपापुर, नरकटिया, भुवरहवा, ढ़ोकनी, चूल्हैया, बरवाडीह, गोबरहिया, नौरंगिया होते हुए गर्दी तक निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि जमीनी काम चाहते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

✍️ रिपोर्ट – देवराज महतो

Post a Comment

0 Comments