बेतिया में सौरभ तिवारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू दुबे ने किया आत्मसमर्पण

बेतिया में सौरभ तिवारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू दुबे ने किया आत्मसमर्पण

बेतिया, 23 सितम्बर 2025।
शिकारपुर थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित सौरभ तिवारी हत्याकांड (कांड संख्या 924/25, दिनांक 19 सितम्बर 2025) में नामजद आरोपी कामेश्वर कुमार उर्फ छोटू दुबे, पिता भोला दुबे, निवासी हरदिया चौक, वार्ड संख्या-20 ने मंगलवार को पुलिस दबाव के चलते माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की कड़ी दबिश के कारण आरोपी ने अंततः अदालत का रुख किया और आत्मसमर्पण किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है ताकि हत्या की साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।

गौरतलब है कि बीते 19 सितम्बर को हुए इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था और स्थानीय स्तर पर आक्रोश का माहौल बना हुआ है।



Post a Comment

0 Comments