भाकपा-माले का आरोप: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से विपक्षी विधायक वीरेंद्र गुप्ता को बाहर रखना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ

भाकपा-माले का आरोप: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से विपक्षी विधायक वीरेंद्र गुप्ता को बाहर रखना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ



बेतिया, 23 सितम्बर 2025।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर और बेतिया में सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान 586.67 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया।

इसी बीच भाकपा-माले ने सरकार पर लोकतांत्रिक परंपराओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस सरकारी कार्यक्रम में जिले के एकमात्र विपक्षी विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (सिकटा विधानसभा, भाकपा-माले) को आमंत्रित नहीं किया गया, जो लोकतांत्रिक गरिमा के विपरीत है।

राव ने कहा कि “सरकार का यह रवैया न केवल विपक्षी जनप्रतिनिधियों को अलग-थलग करने की कोशिश है, बल्कि यह पूरे चंपारण की जनता का भी अपमान है। लोकतांत्रिक परंपरा यही कहती है कि हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि को उनकी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए।”

भाकपा-माले ने मांग की है कि भविष्य में सरकार ऐसे गैर-लोकतांत्रिक रवैये से बचे और सभी जनप्रतिनिधियों को समान सम्मान व अवसर प्रदान करे।

✍️ (आदित्य कुमार दुबे)





Post a Comment

0 Comments