दो दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक संवाद का आत्मा, पश्चिम चम्पारण में सफल आयोजन

दो दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक संवाद का आत्मा, पश्चिम चम्पारण में सफल आयोजन



बेतिया, 02 सितम्बर 2025।
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), पश्चिम चम्पारण के कृषक प्रशिक्षण सभागार, संयुक्त कृषि भवन, बेतिया में दो दिवसीय कृषक-वैज्ञानिक संवाद का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, पश्चिम चम्पारण द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर के वैज्ञानिक जगपाल एवं सौरभ कुमार ने खरीफ फसलों के उत्पादन, प्रसंस्करण तथा उर्वरकों के वैज्ञानिक प्रयोगों पर 28 प्रतिभागी किसानों के साथ विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक भारत भूषण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुशील बांड्रा (जिला लेखापाल, आत्मा), भारती एवं आशीष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments