टीबीटी की बांका जिला स्तरीय समिति का हुआ गठन

टीबीटी की बांका जिला स्तरीय समिति का हुआ गठन

रजौन,बांका :- शिक्षकों के नवाचार और उनकी गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाई देने के उद्देश्य से बनी ऑनलाइन प्लेटफार्म  'द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स' मंच के संस्थापक डॉ. कुमार गौरव के द्वारा भागलपुर प्रमंडल स्तर पर 11 सदस्यीय समिति के गठन के बाद शनिवार को भागलपुर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह रजौन प्रखंड के मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की प्रधानाध्यापिका कुमारी अर्चना की अध्यक्षता में बांका जिले के 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जहां अध्यक्ष रेणु सिंह, उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना वर्मा, अनुरीता कुमारी, सचिव राखी कुमारी, उपसचिव शंकर कुमार, रविशंकर कुमार, जयंती साह, मीणा हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष प्रणिता कुमारी, मीडिया प्रभारी मुरारी कुमार और प्रदीप कुमार मंडल को बनाया गया। वहीं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना ने बताया कि सभी नवमनोनीत सदस्यों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण करते हुए कहा है कि वे लोग अपने विद्यालय के बच्चों को नवाचारी शिक्षण देने के साथ-साथ पूरे देश में अपने मंच के माध्यम से दूसरे राज्य के शिक्षकों को भी अनुकरण के लिए प्रेरित करेंगे तथा इस मंच व टीम को स्वेच्छा और समर्पण से आगे बढ़ाएंगे। प्रमंडलीय उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना ने आगे बताया कि इस मंच का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को लाभान्वित करना है। इस मंच के संस्थापक डॉ. कुमार गौरव के प्रेरणा से कड़ी मेहनत के बाद बांका जिले में भी नवाचारी शिक्षकों की एक टीम खड़ी कर ली है, उन्होंने बताया कि अपने टीम के सहयोग से जिले में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने विद्यालय, प्रखंड, जिला और प्रमंडल के अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़कर इस मंच को मजबूती प्रदान करेंगे।

रिपोर्ट ;- केआर राव 

Post a Comment

0 Comments