देशी लोडेड कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देशी लोडेड कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रजौन,बांका :- रजौन थाना की पुलिस ने विगत मंगलवार की देर रात्रि मोहनपुर गांव से देशी लोडेड कट्टा व 3 खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर गांव में चोरी की नीयत से तीन व्यक्ति एक घर में घुसे थे, लेकिन घर वालों की नजर पड़ने पर दो लोग भाग गए, जबकि एक को उनलोगों ने पकड़ लिया। वहीं इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची रजौन पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना परिचय अमरपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया-किशनपुर निवासी उदय यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की। वहीं उक्त युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध देशी लोडेड कट्टा व तीन खोखा बरामद हुआ, जिसके बाद उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए रजौन थाना की पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments