रजौन,बांका :-- प्रखंड संसाधन केंद्र धौनी में शुक्रवार को बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम की देखरेख एवं सफल संचालन में प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां प्रखंड के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने रचनात्मक प्रोजेक्ट और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने बुद्धिमत्ता व ज्ञान का परिचय दिया। इस प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण (पीबीएल) मेला सह क्विज प्रतियोगिता में प्रखंड के 18 संकुल संसाधन केंद्र से वर्ग षष्टम से 12वीं तक के करीब चार दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीआरसी स्तर पर तीन सदस्यीय विज्ञान समिति का गठन किया गया था, जिसमें मध्य विद्यालय महगामा के शिक्षक आशीष कुमार घोष, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के शिक्षक पंकज कुमार एवं वाल्मीकि कुमार को चयन समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया था। इस मेले में प्रतिभागियों ने मूल्यांकन तालिका एवं मापदंड के अनुरूप चंद्रयान- 3, प्रकाश संश्लेषण, मानव रहित रेलवे समपार फाटक, नाइट्रोजन स्थिरीकरण, वायु शुद्धिकरण यंत्र, मानव श्वसन तंत्र, मानव सदृश एआई रोबोट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, मिक्सर ग्राइंडर, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, सेंसर मॉडल, मेरे सपनों का विद्यालय, जल जीवन हरियाली मिशन, वेस्ट टू एनर्जी सहित कई अन्य आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे, जिसमें वायु शुद्धिकरण यंत्र प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रोन्नत मध्य विद्यालय अलीपुर-धनिया गड़िया के छात्र तपेश कुमार तपस्वी ने प्रथम, एआई रोबोट प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रोन्नत मध्य विद्यालय विशनपुर के छात्र कुश कुमार ने द्वितीय एवं रेनवाटर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर आधारित प्रोजेक्ट बनाने के लिए आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के छात्र हर्ष राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की छात्रा अंशु रानी प्रथम, प्रोन्नत मध्य विद्यालय विशनपुर के छात्र फूलचंद कुमार द्वितीय एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय अलीपुर-धनिया गड़िया के छात्र अंशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों एवं उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम एवं चयन समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों में नवाचार और समस्या समाधान क्षमता विकसित करती है। वहीं बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को देखकर मौके पर उपस्थित बीआरसी कर्मी एवं शिक्षक आदि काफी प्रभावित हुए। इस मौके पर बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, शैलेश कुमार, पूजा कुमारी, मध्य विद्यालय नवादा बाजार के सहायक शिक्षक मृत्युंजय कुमार, प्रोन्नत मध्य विद्यालय विशनपुर के शिक्षक आशीष कुमार राम सहित प्रखंड के सभी संकुल से नामित शिक्षक उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...