खरीफ मौसम के लिए दो दिवसीय आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

खरीफ मौसम के लिए दो दिवसीय आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

रजौन,बांका :-कृषि वर्ष 2025-26 के खरीफ मौसम के लिए कृषि सांख्यिकी से सम्बंधित विभिन्न विषयों तथा खेसरा पंजी का संधारण, द्रुत जिन्सवार (अनुमानित क्षेत्रफल आकलन), फसल सांख्यिकी सुधार ई-स्टेटिक्स पोर्टल के माध्यम से सामान्य जिन्सवार, मौसम सिंचित विवरणी, नेत्रांकन आदि के संग्रहण एवं संकलन तथा उपज दर आकलन हेतु फसल एवं फल सब्जी कटनी प्रयोग (फिल्म दृश्य या पावर प्वाइंट) प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु बुधवार को रजौन प्रखंड मुख्यालय परिसर में दो दिवसीय आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण के प्रथम दिन बुधवार को जहां कर्मियों को जिला मास्टर ट्रेनर सह अवर सांख्यिकी पदाधिकारी देवबाबू टुडू एवं सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दी गई, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को व्यवहारिक प्रशिक्षण दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंतिमा कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तारकेश्वर रजक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी संजय कुमार निराला, किसान सलाहकार अस्ताचल समेत सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- केआर राव

Post a Comment

0 Comments