धोरैया विधायक बने प्रश्न एवं ध्यानाकर्षन समिति के सदस्य, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

धोरैया विधायक बने प्रश्न एवं ध्यानाकर्षन समिति के सदस्य, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

रजौन,बांका ;- बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार के आदेश पर बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली के नियम-292 (क) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए बिहार विधान सभा के सचिव डॉ. ख्याति सिंह ने 13 सदस्यीय "प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति" का गठन कर दिया है। इस समिति के सभापति गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय को बनाया गया है, जबकि 12 अन्य विधायकों को सदस्य मनोनीत किया गया है, जिसमें धोरैया विधायक मनीष कुमार के भी नाम शामिल हैं। इधर विधायक मनीष कुमार को बिहार विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सदस्य बनाए जाने पर जदयू समेत एनडीए गठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। इसको लेकर वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, जदयू प्रदेश सचिव मनोज सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन चौधरी, विजय प्रसाद साह, श्रीकांत रजक, बबलेश केशरी, रजौन दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नितेश उर्फ बंटी साह, उत्तरी भाजपा मंडल अध्यक्ष ई. मनीष कुमार, पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, प्रियेश कुमार सिंह, संदीप कुमार चौधरी, अजीत कुमार राव, निर्मल कुमार सिंह, सिट्टू राजबब्बर सिंह, स्कंद कुमार, सुमित कुमार सिंह, सावन चौधरी समेत अन्य ने एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक मनीष कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।

रिपोर्ट:-केआर  राव 

Post a Comment

0 Comments