मानवाधिकार विषयक संवाद गोष्ठी का आयोजन

मानवाधिकार विषयक संवाद गोष्ठी का आयोजन

चम्पारण नीति/ बेतिया(प.च.)  10 दिसंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक संवाद संगोष्ठी का आयोजन " आधार" संस्था कार्यालय,राजगुरू चौक बेतिया में संध्या 6:00 बजे से आयोजित किया गया।     
 संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ने किया । संवाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता श्री राजीव रंजन झा ने कहा कि मानवाधिकार सबके लिए यह "जन्मसिद्ध" अधिकार है ,सम्मान के साथ जीवन जीना इसे कोई सरकार या संस्था रोक नहीं सकता ।वही कामरेड रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि आज चारों तरफ मानवाधिकार का हनन हो रहा है । समाज से सरकार तक जबकि यह हमारा नैतिक एवं कानूनी अधिकार है । वहीं डॉक्टर रमेश, शिक्षक सचिन बेतियां पीयूसीएल ने कहा कि समाज में लोगों के बीच  जागरूकता लाने की जरूरत है । साथ ही संस्था सचिव नंदलाल प्रसाद जेपी सेनानी ने कहा कि "अंधकार को क्यों धिक्कारे,अच्छा हो एक दीप जलाएं " समाज को कोसने से अच्छा है ,इसको अच्छा बनाने का प्रयास करें " । पहले खुद जगे तब समाज को जगाएं ,जगा हुआ व्यक्ति ही समाज को जगा सकता है । मानवाधिकार क्या है? यह क्यों समाज के लिए जरूरी है ? एक अच्छा समाज, राष्ट्र एवं शांति और सद्भावना पूर्ण वसु- धैव कुटुंबकम् की स्थापना विश्व स्तर पर बन सके । इस संगोष्ठी में राजू सिंह पिरामल फाऊंडेशन, रियाजुल अंसारी अधिवक्ता, साजिद संमशअधिवक्ता ,शंभू नाथ मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर बसंत कुमार शर्मा, संजय कुमार राव ,शेषनाथ साह, रेमी पीटर , हरे कृष्णा शिक्षक, मोहम्मद अशरफ, म. शकील अजीत राम एवं अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन सह धन्यवाद ज्ञापन श्री नंदलाल जेपी सेनानी ने किया। आगे भी इस कार्यक्रम को संगठित रूप से चलाने एवं समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक जागरूक संगठन तैयार करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ...। 

Post a Comment

0 Comments