रजौन में बिजली की आंखमिचौली ने बढ़ाई परीक्षार्थियों की धड़कनें, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों गुल रहती है बत्ती

रजौन में बिजली की आंखमिचौली ने बढ़ाई परीक्षार्थियों की धड़कनें, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों गुल रहती है बत्ती

​रजौन,बांका : रजौन प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था ने आम उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली की अघोषित कटौती और लगातार जारी आंखमिचौली अब लोगों के सब्र का बांध तोड़ रही है। इस बदहाल व्यवस्था की सबसे बड़ी मार उन छात्र-छात्राओं पर पड़ रही है, जो आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। ​परीक्षा सिर पर है, लेकिन शाम होते ही बत्ती गुल हो जाना उनकी पढ़ाई में बड़ा बाधक बन रही है। छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि यह समय रिवीजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन शाम ढलते ही बिजली कटने से पढ़ाई बाधित हो जाती है। कई बार रात-रात भर बिजली गायब रहने से लालटेन या मोमबत्ती के सहारे पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिससे छात्रों के मानसिक तनाव में इजाफा हो रहा है। ​वहीं, इस गंभीर समस्या पर विद्युत विभाग का रवैया टालमटोल वाला बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों द्वारा कभी प्रतिदिन की 'लोड शेडिंग', तो कभी 'मेंटेनेंस कार्य' का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। इसके अलावा आए दिन किसी न किसी फीडर में तकनीकी फॉल्ट बताकर घंटों आपूर्ति बाधित रखी जा रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटने के बावजूद ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या जस की तस बनी हुई है। अभिभावकों ने विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग की है कि कम से कम परीक्षा की अवधि तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो। 

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments