रजौन, बांका ;- शिक्षा के क्षेत्र में करीब 37 वर्षों की लंबी तपस्या के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रोन्नत मध्य विद्यालय भूसिया के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार दास को सोमवार को विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह का माहौल उस वक्त अत्यंत भावुक हो गया, जब विद्यालय की छात्राओं ने अपनी सुरीली आवाज में विदाई गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं के गीतों ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विदाई की बेला में कइयों की आंखें नम हो गईं। इसी गमगीन माहौल के बीच विद्यालय परिवार ने श्री दास को फूलमाला, बुके और अंगवस्त्र आदि भेंट कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। मालूम हो कि अश्विनी कुमार दास 31 दिसंबर 2025 को ही सेवानिवृत्त हो चुके थे और बीईओ सोयम चक्रपाणि कनिष्क के निर्देशानुसार उन्होंने विद्यालय का संपूर्ण प्रभार वरीय शिक्षिका मीना कुमारी को सौंप दिया था, लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण विद्यालयों में लगातार बच्चों की छुट्टी रहने की वजह से उनका विदाई समारोह अब संपन्न हो सका। श्री दास का शिक्षा जगत में योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने अपने सेवाकाल की शुरुआत 6 जून 1988 को कटोरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अड़ीरा में सहायक शिक्षक के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने कन्या मध्य विद्यालय रजौन, मध्य विद्यालय कमलपुर (बाराहाट) और प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में सहायक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। 24 फरवरी 2011 को प्रोन्नत मध्य विद्यालय श्यामपुर टेकनी में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में योगदान देने के बाद, वर्ष 2018 में उन्हें प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति मिली। बतौर प्रधानाध्यापक उन्होंने पहली बार धोरैया के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुशमी में और अंततः 20 सितंबर 2023 से अपनी सेवानिवृत्ति तक भूसिया विद्यालय में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। इस मौके पर बीआरसी से प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, डाटा एंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, आदेशपाल शैलेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक केसी दास, भगवान तांती, विकास पासवान, शिक्षक नेता संजय यादव, जयशंकर वर्मा, अनीष कुमार, श्याम सुंदर ठाकुर, अमरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, भवानी शंकर, राजीव रंजन, राजीव कुमार, बीरेंद्र कुमार विमल, विद्यालय की प्रभारी एचएम मीना कुमारी, अनुष्का कुमारी, हेमलता कुमारी, किशन कुमार, रंजीत कुमार, सुमंत कुमार, रोहित कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट :-केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...