बिजली के करंट से एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत

बिजली के करंट से एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत


 कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज बाजार में रविवार को  पंखा में लगा जर्जर तार के चपेट में आने से गर्भवती की मौत हो गयी। मृतका मैनेजर यादव की  25 वर्षीय पत्नी रीना देवी  के रूप में की गई।  घटना के बाद मृतका के घर में अफरा तफरी चीख-पुकार से मामला गमगीन हो गया। घटना की जानकारी आनंदपुर पुलिस को दी गई  सूचना मिलते ही आनंन्दपुर ओपी के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आलोक कुमार मंटू कुमार,अवर निरीक्षक शिव शंकर राम, पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। घटना की जानकारी घर के बगल पालेश्वर यादव की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि मृतका रीना देवी के साथ स्नान करने के लिए गांव के बगल में ही जोरी में जाना था बुलाने के लिए जब आए तो बिजली के पंखे में लटका देख मैं छुड़ाने का प्रयास किया तो बिजली का झटका हमको लगा घर से बाहर निकल कर चिल्लाने लगी तो परिवार के सदस्य डंडा चलाकर विद्युत तार के चपेट से बाहर निकाला गया। इधर परिजनों ने स्थानीय डॉक्टर के द्वारा इलाज के कराया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने कटोरिया रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया । रेफरल अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । इस संबंध में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मृत्यु के कारण की गंभीरता से जांच कर रही है।