कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत बड़वासनी पंचायत के डुमरिया गांव में सड़क निर्माण पर लगे रोक को लेकर बुधवार को कटोरिया सीओ ने जांच की। इस दौरान सीओ सागर प्रसाद ने विवादित स्थल की मापी कर सड़क निकाला। जानकारी के अनुसार पंचायत के भिंडी गांव से डुमरिया गांव तक दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया जा रहा था। लेकिन डुमरिया गांव के नंददेव यादव एवं सुरेश यादव ने अपने घर के आगे अपनी जमीन बताते हुए सड़क के निर्माण कार्य को रोक दिया था। जिसपर गांव के ही गणेश यादव ने मापी कर सड़क का निर्माण करवाने को लेकर आवेदन दिया। जिसको लेकर सीओ ने गांव पहुंचकर स्थल का मापी कराकर सरकारी जमीन को निकाल दिया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया।

