कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत करडा गांव में जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गांव के स्व गिरधारी यादव की पत्नी इंद्रा देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि गांव में उसकी एक जमीन है। जिसका खाता संख्या 32/7, खेसरा 852/262, 854/262, 858/264, 856/264, 850/261, रकवा 23 डिसमिल है। जिसका केवाला 28 वर्ष पूर्व पीड़िता ने लिया है और तब से उक्त जमीन पर आवेदिका का कब्जा है और वह शांतिपूर्वक ढंग से जीत-आबाद करते आ रही है। इधर शनिवार को आवेदिका उक्त जमीन पर जोत करवाने के लिए गई तो न
गांव के भागु यादव के पुत्र मोहन यादव, सोहन यादव एवं तारणी यादव ने खेत जोतने से मना कर दिया। नामजद अभियुक्तों ने आवेदिका से एक लाख रुपये की मांग की। पैसे देने से मना करने पर नामजद अभियुक्तों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही आवेदिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर जोत-आबाद कर दिया। फिलहालकटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।.
