हाइवा के टक्कर से बोलेरो पर सवार चार पुलिस कर्मी जख्मी

हाइवा के टक्कर से बोलेरो पर सवार चार पुलिस कर्मी जख्मी


          कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सुईया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सुईया थाना क्षेत्र के तेतरिया के समीप रविवार संध्या एक हाइवा की सीधी टक्कर में बोलेरो पर सवार सुईया थाना के चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।  जख्मी में अनि अजय कुमार, कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार व उज्ज्वल कुमार एवं चालक प्रफुल कुमार शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त अवर निरीक्षक बोलेरो से पुलिस जवानों के साथ जिलेबिया मोड़ की तरफ गश्ती में निकले थे। इसी दौरान तेतरिया एवं टंगेश्वर के बीच मोड़ पर सुल्तानगंज से आ रही एक हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी जख्मी अवर निरीक्षक द्वारा सुईया थाना में दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र राय सदलबल मौके पर पहुंचे तथा जख्मी सभी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। साथ ही सुईया पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद हाइवा चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। इधर अस्पताल में चिकित्सक ने जख्मी सभी का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे गई।