(मनीष का रिपोर्ट)
बेतिया। दिन - दूनी रात चौगुनी, तरक्की करता बिजली विभाग परन्तु ना जाने किस लालच में बिजली विभाग अपने पोलो पर अवैध तार बोर्ड आदि का प्रयोग करने की इजाजत देता है । हालांकि साक्ष्य नहीं होने के कारण नही कहा जाता परंतु हो सकता है इसका कारण अवैध वसूली हो । बिजली विभाग सिर्फ और सिर्फ बातों में अव्वल है एक और जहाँ नगर में प्रीपेड मीटर लगा अपने बढ़ते कदमो की और ध्यान दिलाता है वहीं लाल बाज़ार जैसे जगहों पर भी 1
दस बारह फ़ीट पर लटकते नंगे तार विजली विभाग की सच्चाई को उजागर करते है आखिर क्या वजह है इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी पूरे नगर को नंगे तारो से मुक्त नही किया गया। हर बरसात में विजली के खम्बो से अनेक जीव की जान चली जाती है परंतु क्यों नही विभाग इस पर कोई उचित पहल नही करता आज विभाग की इसी उदासीनता की वजह से एक जान चली गयी परंतु क्या इस मौत से विभाग की कुम्भकर्णी निंद्रा टूटेगी क्या विजली विभाग ऐसी कोई कार्रवाई करेगा जिससे विजली पोलो से अवैध तारो को दौड़ाने में मदद करने वाले अपने अधिकारियो को दंडित करेगा।

