कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पुल पर मंगलवार को घात लगाकर बैठे गोतिया ने कांवरिया धर्मशाला स्थित मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी विनय पांडेय पिता स्वर्गीय जनार्दन पांडेय ग्राम राजवाड़ा थाना कटोरिया का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा कटोरिया थाना में डुमरिया गांव के गोतिया गुलाबी पांडेय उर्फ प्रफुल्ल पांडेय,लंबोदर पांडेय,जटाधारी पांडेय,चंदन पांडेय,रजनीश पांडेय,तन्मय पांडेय के विरूद्ध आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। दिए गये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त नामजद के साथ पूर्व से भूमी विवाद चल रहा है। मंगलवार को कांवरिया धर्मशाला स्थित मंदिर में पूजा कर राजवाड़ा स्थित घर लौटने के दौरान जमुआ पुल पर घात लगाए बैठे उपरोक्त नामजद ने अचानक पीछे से हमला कर रड लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर सभी नामजद मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

