कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सुईया थाना क्षेत्र के सतलेटवा मोड़ पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में संतोष कुमार की मौत को लेकर मंगलवार को सुईया थाना में दुर्घटना का मामला मृतक के पिता जीबु यादव के बयान पर दर्ज किया गया। जिसमें बताया गया है कि सोमवार को दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कटोरिया की ओर से घर आ रहे थे, इसी दौरान असंतुलित होकर सतलेटवा मोड़ के पास सड़क किनारे पेड़ में बाइक टकराने से युवक संतोष की मौत हो गई। जबकि जयकिशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बता दें कि सोमवार देर रात्रि सुईया पुलिस ने शव को बांका ले जाकर पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार सुबह सुईया पुलिस की सूचना पर परिजन थाना पहुंचे। परिजन दुर्घटना के मामले में उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बेलहर विधायक रामदेव यादव एवं बेलहर एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने प्रखंड मुख्यालय से मिलने वाली मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना सहित सड़क दुर्घटना में मिलने वाली सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ने मृत परिजन को दो हजार रुपये व मुखिया पति भोला यादव ने तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी। मौके पर राजद नेता मिट्ठन यादव, धनुबसार पंचायत मुखिया पति भोला यादव आदि उपस्थित थे।

