वज्रपात से एक युवक की मौत

वज्रपात से एक युवक की मौत


 कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथावारी पंचायत अंतर्गत ढाकोडीह गांव के मथुरी यादव के 28 वर्षीय पुत्र अनिरूद्ध यादव की मौत मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी।उक्त युवक बांका थाना क्षेत्र के छत्रपाल पंचायत अंतर्गत कुकुरगोंड़ा गांव से सटे बहियार स्थित अपने खेत पर गए हुए थे ।जहाँ बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल बांका ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।परिजनों द्वारा उक्त युवक के शव को ढाकोडीह स्थित घर लाया गया जहाँ पत्नी मीना देवी, पिता मथुरी यादव, माता पविया देवी सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल।   गमगीन हो उठा।