बाढ़ के कहर में राजनेता क्रोना से बचाव का मूलमंत्र भूल गए

बाढ़ के कहर में राजनेता क्रोना से बचाव का मूलमंत्र भूल गए




(मनीष कुमार )
पश्चिम चंपारण । आज बैरिया प्रखंड के अंतर्गत लौकरिया पंचायत के मुसहरी टोला बांध पर बाढ़ पीड़ितों के बीच भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष  श्रवण कुमार साह द्वारा बाढ़ पीड़ितों को प्लास्टिक एवं खाद सामग्री का वितरण किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष अशर्फी पंडित और साथ में रामचंद्र राम बैजनाथ राम वार्ड सदस्य राज किशोर प्रसाद वार्ड सदस्य ने ग्रामीणो के बीच  प्लास्टिक एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया परंतु जैसा कि फ़ोटो और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है  की वितरण के वक़्त क्रोना महामारी से बचाव का मूल मंत्र मास्क और सोशल डिस्टेंसिङ्ग का बिल्कुल ख्याल नही रखा गया है और शायद इनपर क्रोना का कोई डर नही रह गया जबकि आज ही एक वरीय नेता की मौत क्रोना की वजह से हुई है ।