शहरी कंटेंटमेन्टजोन को फोकस कर आसपास के मुहल्लों में चल रहा सेनेटाइजिंग व विशेष सफाई का अभियान:गरिमा

शहरी कंटेंटमेन्टजोन को फोकस कर आसपास के मुहल्लों में चल रहा सेनेटाइजिंग व विशेष सफाई का अभियान:गरिमा


बेतिया। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहरी कंटेंटमेन्टजोन को फोकस कर के पास पड़ोस के मुहल्लों में तीसरे चरण की सेनेटलाइजिंग व विशेष सफाई का अभियान तेज किया गया है। गुरुवार को नप के दो टैंकरों से शहर के द्वारदेवी चौक, नया बाजार चौक, इमामबाड़ा के पास ,तोलाराम फ्लैट, मिस्कार टोली, शांति माई मंदिर के पास
के साथ वार्ड 20 क्षेत्र अंतर्गत पूरा किला मुहल्ला और वार्ड 27 में जगजीवन नगर, आनंद नगर, भोला एम पी चौक, इमली चौक, सागर पोखरा, कम्युनिस्ट पार्टी चौक, नौरंगाबाग तथा सभापति के निजी कोष से वार्ड 24 में लाल बाजार, तीन लालटेन, सोवा बाबू चौक, नुनिया टोली, क्रिश्चन क्वार्टर  मुहल्ले में विशेष टीम गठित कर के सेनेटाइजिंग का कार्य पूरा किया गया है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बीते करीब ढाई माह से लगातार जारी सफाई व गली, मुहल्ले व घर व आसपास के प्रतिष्ठानों तक की सेनेटाइजिंग के विशेष रूप से कराई जा रही है। उच्च शक्ति के मोटर लगे दो टैकरों के माध्यम से सेनेटाइजिंग के पहला व दूसरे चरण के बाद जिलाधिकारी कुंदन कुमार के स्तर से जारी विशेष आदेश के साथ ही सेनेटीजिंग का तीसरा चरण  समाप्ति की ओर है। सभापति ने बताया कि नप की टीम व  सफाईकर्मियों के इस प्रकार के कठिन ड्यूटी का एकमात्र उद्देश्य अपने नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकना है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से महामारी के खतरे को निपटाने में साफ-सफाई व नियमित सेनेटाइजिंग एक कारगर पहल है। कोरोना के विरुद्ध कारगर लड़ाई केवल सरकार या प्रशासन कार्रवाई या कोशिश से पूरा नहीं होगा। बल्कि अपने अपने निजी घर या डेरे में एक एक आदमी को सेल्फ कस्टडी में रखते हुये बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सोंच बनानी होगी। क्योंकि अनेक असहजता व परेशानी के  बावजूद हम सभी को भी खुद से कोरोना वायरस से लड़ने को तैयार होना होगा। इस मौके पर सभापति श्रीमती सिकारिया ने जिला व पुलिस प्रशासन की सजगता और लगातार पहल की तारीफ की। इसके साथ उन्होंने नप के सफाईकर्मियों वार्ड जमादारों तथा सुपरवाइजर लोगों की टीम के भी कोरोना के विरुद्ध मोर्चा संभालने वाली नप की पूरी टीम बधाई की पात्र है।