नक्सल गतिविधियों की सूचना पर एसएसबी व एसटीएफ ने चलाया एरिया डोमिनेशन

नक्सल गतिविधियों की सूचना पर एसएसबी व एसटीएफ ने चलाया एरिया डोमिनेशन


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में शुक्रवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी डी कंपनी सुईया, एसटीएफ चांदन एवं आनंदपुर ओपी पुलिस के जवानों द्वारा एरिया डोमिनेशन चलाया गया। इस अभियान में एसएसबी सुईया कैंप के इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार शर्मा, एसटीएफ सब इंस्पेक्टर बैकुंठ कुमार एवं आनंदपुर ओपी के एएसआई शयाम रजक भी मुख्य रूप से थे। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा जंगल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र हरदिया खुर्द, कटहराटांड़, करमाटांड़, सिमराटांड़, कटहराटांड़, झगराहा, दहिवारा, रैनीझरना, पिलुआ आदि में सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान से सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। वहीं नक्सली गतिविधि वालों एवं असामाजिक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बनाया गया। हालांकि इस अभियान में सुरक्षा बलों को कोई खास सफलता नहीं मिली।  जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में हथियार से लैस नक्सलियों के छिपने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिस आधार पर सतर्कता बरतते हुए एरिया डोमिनेशन चलाया गया। इस अभियान में एसएसबी के एएसआई सुकुमार राय, प्रेमलाल शर्मा, जी बासुमतरी, दयाराम बिष्ट, श्रवण सिंह, कृपाल सिंह के अलावा एसएसबी, एसटीएफ तथा आनंदपुर ओपी पुलिस के जवान शामिल थे।