कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत के बाराकोला गांव में गोतिया द्वारा घर को ध्वस्त करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित गांव के स्व रामलाल यादव के पुत्र वकील यादव द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें गांव के ही गोतिया स्व गहन यादव के पुत्र कार्तिक यादव, कार्तिक यादव के पुत्र उमेश यादव, कांग्रेस यादव, ब्रह्मदेव यादव, जोगिंदर यादव एवं उमेश यादव के पुत्र कुंदन यादव को नामजद बनाया गया है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि गांव में उसका एक पैतृक घर है। जिसका खाता संख्या-2, खसरा- 47 एवं रकवा 10 डिसमिल है। उक्त घर 60 साल पुराना है। जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह रहा है। कुछ माह पूर्व घर की मरम्मत कराने के दौरान उपरोक्त सभी नामजद ने आकर मरम्मत कार्य को रोक दिया। इधर मंगलवार को नामजद सभी आये और रॉड, कुदाल, गैंता आदि से उक्त घर को तोड़ दिया। बताया गया कि नामजद सभी की वजह से आवेदक का पूरा परिवार इस बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे आ गया है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

